नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- हुवावे भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लीक के अनुसार हुवावे की यह नई स्मार्टवॉच कई अडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आएगी, जो आमतौर पर रिस्ट वॉचेज में देखने को नहीं मिलते। कंपनी की इस नई स्मार्टवॉच का टीजर सामने आया है। यह वॉच ग्लोबल मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है। माना जा रहा है कि यह भारत में भी जल्द लॉन्च हो सकती है। वॉच की खास बात है कि यह यूजर के ब्लड प्रेशर को मॉनिटर करेगी। टीजर में जिस वॉच को दिखाया गया है, उसमें आप ECG जैसी पल्स लाइन को देख सकते हैं। साथ ही टीजर में रिस्ट पर ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम होने की भी बात कही गई है। इससे यह माना जा रहा है कि हुवावे इंडियन यूजर्स के लिए अडवांस्ड हेल्थ फीचर्स वाली इस वॉच को लाने का मूड बना चुका है। सितंबर 2024 में कंपनी ने ग्...