मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। संगम घाट पर बूढ़ी गंडक में डूबे युवक का 24 घंटे बाद शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक जहांगीरपुर गांव के राम प्रवेश राय का पुत्र अजय यादव (20) है। अहियापुर के एसआई निधि कुमारी ने बताया कि सोमवार को वह जलबोझी के दौरान नदी में डूब गया था। मंगलवार को एसडीआरएफ की तलाशी के दौरान शव मिला। परिजनों के बयान पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। गांव में शव पहुंचते ही मातम पसर गया। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...