जौनपुर, सितम्बर 16 -- सुइथाकला, हिन्दुस्तान संवाद संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की फांसी के मौत के मामले में चौबीस घंटे बीत जाने के बाद क्षेत्राधिकारी शाहगंज के आश्वासन पर मृतका के पिता दाह-संस्कार को राजी हुए। थाना सरपतहां क्षेत्र के सुइथाकला गांव निवासी राम उजागिर उर्फ मोनू की 23 वर्षीय पत्नी प्रीति रविवार रात को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पीछे नीम के पेड़ पर फांसी से फंदे से लटक कर जान दे दी थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता रबिंद्र कुमार ने थाने पर लिखित तहरीर दिया की उसकी पुत्री को उसके पति और सास ने मार कर नीम के पेड़ पर लटका दिया। इसके पूर्व लगातार दहेज की मांग के साथ बेटी को प्रताड़ित भी करते थे। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को घर लाकर रख दिए कि जब तक मुकदमा पंजीकृत नहीं होगा, दाह-संस...