संभल, नवम्बर 8 -- ग्रामीण की कुल्हाड़ी से हत्या किए जाने के मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस की टीम आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए जुटी है लेकिन अभी तक पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव तुमरिया घाट में बुधवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते ग्रामीण नेकपाल की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, जिसमें धारदार हथियार से किए गए हमले से मौत की पुष्टि हुई है। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी, लेकिन घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद रजपुरा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इससे ग्रामीणों में आक्...