गोपालगंज, जून 1 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकार व बिजली कंपनी के लाख दावे के बावजूद शहरी क्षेत्र को निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है। विभिन्न कारणों से बार-बार बिजली आपूर्ति ठप हो रही है। किसी भी दिन नियमित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है। जिससे उपभोक्ताओं हलकान हो रहे हैं और उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार की दोपहर में आयी आंधी-पानी से बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गयी। इसके बाद 24 घंटे में भी शहरी क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति नियमित नहीं हुई। शनिवार की दोपहर एक बजे से लेकर रविवार की दोपहर तक भारी बिजली कटौती हुई। करीब 10 घंटे के अंतराल के बाद शनिवार की रात में 10.30 बजे बिजली आपूर्ति शुरू हुई। इस समय से लेकर रविवार की दोपहर बाद तक 12 से 15 बार कुछ-कुछ देर के अंतराल पर बिजली कटती रही। वहीं, बार-बार बिज...