मऊ, फरवरी 17 -- अमिला, हिन्दुस्तान संवाद। घोसी कोतवाली क्षेत्र के गोफा नहर में बीते शनिवार को पत्थर भरे बोरे से बधी अज्ञात युवती का शव मिला था। लेकिन चौबीस घंटे बीतने के बावजूद अभी तक अज्ञात शव का शिनाख्त पुलिस नहीं कर पाई है। शव शिनाख्त के लिये मोर्चरी में रखा हुआ है। जिसे लेकर कोतवाली पुलिस दर्ज गुमशुदगी और आस-पास के जनपदों में सूचना प्रसारित कर शव की शिनाख्त में लगी है। कोतवाली क्षेत्र के गोफा नहर की तलहटी में अज्ञात युवती का शव मिलने के बाद घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम ने पहंुचकर जांच पड़ताल किया। शव मिलने की जगह और आस-पास से साक्ष्य जुटाए। कोतवाली पुलिस के अलावा पुलिस की अन्य टीमें घटना स्थल पर पहुंच मौत के कारणों और आरोपियों की पहचान एवं जांच में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक अज्ञात शव का पहचान नहीं हो सका है। युवती का शव मिलने के बाद क...