हापुड़, नवम्बर 8 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। गंगानगरी ब्रजघाट से दो मासूम बच्चों के अचानक गायब होने से सनसनी फैल गई है। मामला मंगलवार 6 नवंबर का है, जब गढ़ नगर के मोहल्ला जमींदारन निवासी महिला अनीता का बेटा कार्तिक (8 वर्ष) और धेवता चिराग (7 वर्ष) ब्रजघाट क्षेत्र में मांगने खाने के लिए गए थे। इसके बाद दोनों बच्चे रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों का कहीं सुराग नहीं मिला। पीडि़ता अनीता ने कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर में तहरीर देकर बच्चों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच तेज कर दी है। शुरुआती जांच में सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दोनों बच्चों को साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया है। फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति पहले दोनों मासूमों को...