अंबेडकर नगर, नवम्बर 4 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। सम्पति के विवाद में पिता और चाचा को गोली मारने वाला कलयुगी पुत्र घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर है। हमलावर को गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने पांच टीमें गठित की हैं। वहीं घायल दोनों भाइयों का मेडिकल कालेज लखनऊ में इलाज चल रहा है जो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। जगदीशपुर कादीपुर गांव में बीते रविवार की रात दो सगे भाई अधेड़ ओमनारायण एवं राम नारायण मौर्य पुत्रगण प्रहलाद को राम नारायण के पुत्र प्रिंस मौर्य ने ताबड़तोड़ गोलियां मार कर मरणासन्न कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी हवा में तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। राम नारायण को दो जबकि ओमनारायण को चार गोली लगी हुई है। गम्भीर रूप से दोनों भाइयों को सीएचसी जहांगीरगंज से जिला चिकित्सालय और वहां से सद्दरपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। ओम ना...