सहारनपुर, नवम्बर 21 -- ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस चौकी के पास चोकर व्यापारी से गन प्वॉइंट पर 7 लाख रुपये की लूट को 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है। हालांकि जांच के दौरान कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। गुरुवार को सुबह हरिद्वार के रामनगर निवासी व्यापारी संजीव कुमार मेहंदी से ट्रांसपोर्टनगर स्थित उनके गोदाम में तीन बदमाशों ने हमला कर नकदी लूट ली थी। नकाबपोश बदमाश लूट करने के बाद पैदल ही देहरादून रोड की तरफ फरार हो गए थे। घटना ट्रांसपोर्ट नगर चौकी से महज दस कदम और राकेश केमिकल चौकी से सौ मीटर की दूरी पर हुई थी, जिससे पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए थे। घटना के बाद डीआईजी और एसएसपी...