मोतिहारी, अक्टूबर 14 -- बंजरिया, एस। बंजरिया थाना क्षेत्र के फुलवार दक्षिणी पंचायत के सिमराहीया गांव के तिलावे नदी में एक किशोरी की डूबकर मौत हो गई है । किशोरी की तलाश प्रशासन द्वारा जोर शोर से किया गया जिसके बाद चौबीस घंटे बीत जाने के बाद किशोरी का शव सोमवार को साढ़े तीन बजे करीब दोपहर को सिमराहीया पुल के नीचे से मिला है । किशोरी उपेन्द्र यादव की पुत्री लक्की कुमार 09 है । किशोरी तीन बहन दो भाई में सबसे बड़ी थी । रविवार को दोपहर नदी किनारे पैर फिसलने से पानी में डूब गई थी। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलवायी । एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार की सुबह शव को खोज निकाली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...