रांची, मई 6 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा थाना क्षेत्र के सुवारी जलटंडा अंतर्गत तेतरीटोला स्थित पत्थर खदान में डूबे कांटी बीरटोली निवासी युवक अलेक्जेंडर धान का शव 24 घंटे बाद मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला। शव को 45 फीट गहरे पानी से निकालने के बाद टीम ने कर्रा पुलिस को सौंप दिया। मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जैसे ही एनडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला, मौके पर मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहां मौजूद ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं। शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को खूंटी सदर अस्पताल भेजा जाएगा। सोमवार को नहाने के दौरान डूबा था युवक: जानकारी के अनुसार सोमवार को अलेक्जेंडर धान अपने एक दोस्त के साथ तेतरीटोला के खदान में नहाने गया था। नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो...