गढ़वा, अगस्त 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर थानांतर्गत अन्नराज नावाडीह गांव स्थित अन्नराज डैम में रविवार को नहाने के दौरान डूबे 16 वर्षीय किशोर आयुष चौबे का शव सोमवार सुबह 24 घंटे बाद बरामद किया गया। मृतक की पहचान बिहार के आरा जिलांतर्गत जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरी गांव निवासी आनंद मोहन चौबे के पुत्र के रूप में की गई है। फिलहाल वह जिला मुख्यालय स्थित सहिजना मोहल्ला में रहते हैं। उधर घटना के बाद अन्नराज डैम को एसडीएम ने नो स्वीमिंग जोन घोषित कर दिया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रविवार को आयुष अपने तीन दोस्तों के साथ अन्नराज डैम घूमने आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चारों दोस्त डैम के बहाव वाले कोने में कूदकर नहा रहे थे। उसी दौरान आयुष पानी में कूदने के बाद वह गहरे पानी में डूब गया। उसके बाद घबराए उसके दो दोस्त वहां से भाग गए ...