अमरोहा, मई 26 -- 24 घंटे पूर्व बिना कुछ बताए घर से निकले अधेड़ का शव खेत में जली हुई हालत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। एएसपी अखिलेश भदौरिया ने भी घटना स्थल का मुआयना किया। परिजनों की ओर से फिलहाल किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मृतक के काफी दिन से मानसिक रूप से परेशान होने की बात सामने आई है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि उसने खुद पर तेल उड़ेलकर आत्महत्या की है। मामला अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में गांव बंबूगढ़ के जंगल का है। रविवार शाम संभल चौराहे से गुजर रहे लोगों के कदम सड़क किनारे खेत में एक व्यक्ति का जला हुआ शव एकाएक ही ठहर गए। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान धर...