बस्ती, फरवरी 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड की 22 फरवरी से शुरु होने जा रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर की 24 घंटे और सातों दिन लाइव मानिटरिंग शुरू कर दी गई है। इसके जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर और इलाहाबाद मुख्यालय में अलग से एक-एक कमांड व कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जहां से स्ट्रांग रूम की भी मानीटरिंग होगी।डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल के अनुसार सभी केन्द्र व्यवस्थापकों अपने केंद्र पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे एवं डीवीआर आदि को लाइव करने का निर्देश पूर्व में ही दिया जा चुका है, जिससे परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग में कोई बाधा नहीं आए। ऑनलाइन होने पर परीक्षा केंद्रों के आईपी एड्रेस/ क्ला...