बगहा, जून 17 -- नरकटियागंज, हिसं। नरकटियागंज जंक्शन होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन सोमवार को घंटों देरी से हुआ। इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई। सबसे ज्यादा परेशानी उधना स्पेशल ट्रेन के रेल यात्रियों को हुई। रक्सौल से उधना जंक्शन जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन 05559 लगभग 24 घंटे की देरी से नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंची हुई थी। दरअसल, उधना जंक्शन से रक्सौल आने वाली स्पेशल ट्रेन भी काफी देरी से यहां पहुंची थी। उधर, बरौनी व बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली अप 19037 व डाउन 19038 अवध एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन क्रमश: तीन व पांच घंटे की देरी से हुआ। इसके अलावा आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन करीब तीन घंटे की देरी से नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंची। प्रयाग रामबाग से मुजफ्फरपुर जाने वाली 12538 बापूध...