देहरादून, मार्च 9 -- एसटीएफ ने दून निवासी व्यक्ति को 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट पर रखने वाले फर्जी सीबीआई अफसर को झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने व्यक्ति से करीब 32 लाख रुपये की ठगी की थी। उसके खिलाफ अन्य राज्यों में भी शिकायतें दर्ज हैं। शनिवार को एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि जीएमएस रोड देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया था कि उसे 30 अक्तूबर 2024 को एक अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने बताया था कि उनका अवैध पार्सल जब्त किया गया है। इसके बाद इसमें मुंबई क्राइम ब्रांच के कथित अधिकारियों को कॉल से जोड़ा। इसके बाद व्हाट्सएप कॉल कर एक फर्जी वरिष्ठ सीबीआई अफसर से बात कराई गई, जिसने गिरफ्तारी का डर दिखाकर उन्हें 24 घंटे तक वीडियो कॉल पर रखा। इस दौरान उन्हें सर्वोच्च न्या...