मैनपुरी, फरवरी 18 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है। जिले के 94 परीक्षा केंद्रों को 6 जोन, 20 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक सेक्टर में एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। ये सभी अधिकारी परीक्षा की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। मंगलवार को बोर्ड परीक्षा में लगे केंद्र व्यवस्थापकों, बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक डीएम अंजनी कुमार सिंह ने ली। कलक्ट्रेट सभागार में बैठक में डीएम ने कहा कि मैनपुरी जनपद संवेदनशील घोषित है। इस कलंक को मिटाने के लिए नकलविहीन, शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न करानी होगी। परीक्षा कराने में केंद्र व्यवस्थापक, ...