सहारनपुर, जनवरी 23 -- दिल्ली रोड पर चोरों ने जिस ज्वेलरी शोरूम को निशाना बनाया है, वहां हर समय चहल-पहल रहती है। सामने ही डीआईजी आवास और कार्यालय है तो सिविल लाइन पुलिस चौकी भी है। इसके बाद भी चोर वारदात को अंजाम देकर आसानी से निकल गए। कलक्ट्रेट से चंद कदमों की दूरी पर डीआईजी आवास, कार्यालय एवं सिविल लाइन पुलिस चौकी के सामने ज्वेलरी शोरूम है। इस इलाकों में लोगों की 24 घंटे चहल-कदमी रहती है। पॉश ऐरिया होने की वजह से हर समय पुलिस की गश्त होने के भी दावे किए जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी चोर आसानी से करोड़ों रुपये की वारदात को अंजाम देकर भागने में सफल रहे। ऐसे में पुलिस की गश्त पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं। हालांकि, सिविल लाइन पुलिस चौकी के इंचार्ज और पीकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है, लेकिन इस पूरी वारदात मे...