बस्ती, जुलाई 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला पंचायतराज विभाग ने कांवड़ यात्रा के मार्गों के साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल और विश्राम की व्यवस्था कर रहा है। डीपीआरओ ने सभी एडीओ पंचायत परसरामपुर, विक्रमजोत, हर्रैया, कप्तानगंज और बस्ती सदर को इसके लिए निर्देश दिया है। एडीओ पंचायत को दिए निर्देश में डीपीआरओ घनश्याम सागर ने कहा कि श्रावण माह प्रारम्भ हो चुका है। यह नौ अगस्त तक चलेगा। शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा का मुख्य पर्व 22 और 23 जुलाई को है। इस अवसर पर कांवरिया श्रावण शिवरात्रि से दो दिन पूर्व सरयू नदी अयोध्या नया घाट पुल से जल भरने जाएंगे। उसके बाद वहां से सरयू नदी से जल लेकर वापस पैदल यात्रा कर विभिन्न स्थानों पर रुकते व विश्राम करते हुए बस्ती वापस आएंगे। श्रद्धालु 22 व 23 जुलाई की रात 12 बजे से जलाभिषेक करेंगे। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा क...