मुंगेर, फरवरी 17 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर सुदूर टीकारामपुर दियारा क्षेत्र के जगदीश मंडल टोला में भीषण आग के चपेट में 15 घर पूरी तरह जलकर राख हो गये थे। इस भीषण अगलगी के बाद ही 24 घंटे के अंदर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मुंगेर शाखा की ओर से पीड़ितों के बीच जाकर संवेदना व्यक्त की। रेड क्रास के सचिव देव प्रकाश के नेतृत्व में अग्नि पीड़ितों को और जरूरी सामान जैसे पॉलिथीन शीट, कंबल, किचन सेट, हाइजीन किट, सूखा राशन आदि का वितरण किया। मौके पर मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार भी मौजद थे। रेडक्रास की टीम में हेमंत सिंह, रविशंकर केशरी,अंकित जालान मौजूद थे। मौके पर विधायक ने कहा कि गर्मी का समय आने को है, ऐसे में खासकर दियारा में अगलगी की घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि ऐसे में हमें अत्यंत ही सावधानी...