पटना, जून 17 -- Bihar Monsoon Update: मॉनसून की राह देख रहे बिहार वासियों को अच्छी खबर मिलने वाली है। अगले 24 घंटे के भीतर किसी भी समय मॉनसून बिहार में प्रवेश कर जाएगा। पूर्णिया, किशनगंज के रास्ते इसकी राज्य में एंट्री होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मॉनसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं। सीमांचल में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। अगले पांच दिनों तक राज्यभर में बारिश संबंधित गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने पटना से लेकर किशनगंज और गया से लेकर मोतिहारी तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार और बुधवार के बीच मॉनसून के बिहार पहुंचने के संकेत हैं। अभी यह पश्चिम बंगाल में बिहार की सीमा के पास पहुंच चुका है। सीमांचल के रास्ते मॉनसून के प्रवेश होने के बाद...