मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में पार्ट वन के अनुतीर्ण छात्र-छात्राओं को पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल कराने को लेकर 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग आदेश निकालने का मामला बुधवार को गरमाया रहा। पहले पार्ट वन के अनुतीर्ण छात्रों को शपथ पत्र के साथ पार्ट थ्री का फॉर्म भरने की अनुमति का आदेश निकाला गया और बाद में इस आदेश को निरस्त करने का आदेश निकाला गया। विवि में पार्ट वन के फेल छात्रों को पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल कराने का आदेश जारी किया गया, जिसमें शपथपत्र देना था। नियम के विपरीत निकाले गए इस आदेश पर चर्चा का बाजार गरम रहा कि बिना पार्ट वन पास किए पार्ट टू को छोड़ पार्ट थ्री की परीक्षा में कैसे शामिल कराया जा रहा है। देर शाम इस आदेश को निरस्त करने का आदेश परीक्षा नियंत्रक ने निकाला। परीक्षा नियंत...