जामताड़ा, नवम्बर 8 -- 24 घंटे के भीतर जमा करें बकाया राशि अन्यथा होगी कार्रवाई : जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुंडहित, प्रतिनिधि। आपूर्ति विभाग के तत्वाधान में शनिवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में जन वितरण दुकानदारों की बैठक हुई। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी कयूम अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार उपस्थित थे। आपूर्ति पदाधिकारी ने आपूर्ति विभाग की चल रही गतिविधियों एवं राशन के हो रहे वितरण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले छमाही में सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत आवंटित धोती साड़ी के विरुद्ध बकाया राशि को 24 घंटे के भीतर जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्देश का अनुपालन नहीं होने पर संबंधित डीलर के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जन व...