गिरडीह, सितम्बर 24 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के चीनो के एक बंद पत्थर खदान में डूबी किशोरी का शव मंगलवार को 24 घण्टे के बाद निकाला जा सका। देवघर और पटना से आये एनडीआरएफ की संयुक्त टीम ने शव निकालने में सफल रही। शव निकलने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये गिरिडीह भेज दिया। इस दौरान डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, सीओ शशिभूषण बर्मा, डुमरी पुलिस सहित किशोरी के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। बताते चलें कि धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र स्थित बसहर गांव निवासी चिंता राय की 15 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी जो अपने नाना जगरनाथ सिंह के घर चीनो में रहती थी, सोमवार दोपहर करीब 12 बजे खदान में स्नान करने गई थी। इसी दौरान अचानक वह फिसल कर खदान के गहरे पानी में चली गयी थी। जानकारी के बाद स्थानीय तैराक एवं कुछ ग्रामीणों ने किशोरी...