लोहरदगा, जनवरी 28 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा सेन्हा प्रखण्ड के मुर्की तोड़ार पंचायत के तोड़ार गांव में 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन का समापन हुआ। यह आयोजन कीर्तन मंडली और तोड़ार के ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित हुआ। बुधवार को भक्तिभाव और भंडारा के साथ इसका समापन हुआ। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ और विसर्जन वैदिक मंत्रोचारण के साथ पंडित राजेश पाठक द्वारा पूजा अर्चना के बाद कराया गया। गौरतलब हो कि तोड़ार गांव में प्रत्येक वर्ष अखंड हरि कीर्तन का आयोजन होता है। इसमें सेन्हा, ईंटा, बरही, अरेया, अर्रु और तोड़ार गांव के महिला-पुरुष भक्तजन शामिल थे। पुरोहितों ने कहा कि हरिकीर्तन से भक्ति का संचार होता है। जिसे सुख समृद्धि बनी रहती है। प्राकृतिक आपदा से राहत मिलती है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर शुक्ला, भाजपा सेन्हा मंडल के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश स...