गढ़वा, जून 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा थाना अंतर्गत बेलचंपा स्थित कोयल नदी पुल के पास गुरुवार रात हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है। उक्त जानकारी एसडीपीओ नीरज कुमार ने सदर थाना में शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि गुरुवार की करीब तीन बजे दो राहगीरों से हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। राहगीर रेहला स्टेशन से पैदल गढ़वा लौट रहे थे। उसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोका। उनके पास से नगद Rs.6500, दो मोबाइल फोन, दो बैग और उसमें रखे जरूरी कागजात लूट लिए। पीड़ित प्रेमचंद कुमार गुप्ता के फर्द बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के न...