समस्तीपुर, सितम्बर 10 -- विभूतिपुर। सिंघियाघाट से खोकसाहा जाने वाली मुख्य पथ के किनारे सीएचसी विभूतिपुर मुख्य गेट से लेकर बीडीओ आवास के बीच दुकान चला रहे अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण खाली करनी होगी। इस संबंध में सीओ रंधीर रमण, आरओ कैलाश प्रसाद मंडल, राजस्व कर्मचारी व स्थानीय पुलिस बल ने अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि मंगलवार रात्रि तक सारे अतिक्रमण स्वत: खाली करने होंगे। अगर बुधवार सुबह अतिक्रमण दिख गया तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल गेट से बीडीओ आवास के बीच मोची की दुकान, नाई की दुकान पान दुकान, चाय नाश्ता दुकान, अंडा दुकान, फोटो कापी व आनलाइन दुकान और भुंजा आदि की दुकानें सजती हैं। जबकि पूर्व में ही एक अतिक्रमण वाद के आलोक में अतिक्रमण मुक...