खगडि़या, नवम्बर 18 -- खगड़िया । नगर संवाददाता कृषि विभाग द्वारा अनुदानित दरों पर दिए जा रहे बीज के वितरण की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश कु मार ने की। इस दौरान उन्होंने सभी बीएओ को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सरसों के बीज का वितरण अगले 24 घंटे के अंदर पूरा करें। इसके अलावा गेहूं समेत अन्य बीजों के वितरण की भी योजनावार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों द्वारा किए गए आवेदन को कृषि समन्वयक अपने लॉगिन पर लंबित नहीं रखें। इसका भी मॉनीटरिंग करें। बीज वितरण में सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...