बोकारो, अगस्त 31 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सेक्टर 6 थाना क्षेत्र से पिछले चार दिनों से लापता सेक्टर 6ए निवासी लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ चास प्रखंड शाखा ने शनिवार को चास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभाकक्ष में बैठक कर पुलिस प्रशासन से सहयोग की गुहार लगाई है। बैठक की जध्यक्षता राजेश कुमार गुप्ता ने की। इस मौके पर बोकारो जिला शाखा के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण कुमार ने कहा कि लैब टेक्नीशियन संतोष बीते 27 अगस्त से लापता है। पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में पूरा सहयोग नहीं किए जाने के कारण आज तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिससे पूरे जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। संघ ने जिला प्रशासन से मांग की है कि 24 घंटे के अंदर लापता लैब टेक्नीशियन का पता कर स्वास्थ्य...