जामताड़ा, नवम्बर 5 -- करमाटांड़, प्रतिनिधि। पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग अपहरण कांडों का खुलासा करते हुए दोनों अपहृत युवकों को सकुशल बरामद कर लिया है। इस दौरान करीब पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 31 अक्टूबर की रात पारटोल गांव के 15 वर्षीय इकराम अंसारी का अज्ञात अपराधियों ने घर से बुलाकर अपहरण कर लिया था। अपहर्ताओं ने उसे नारायणपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव स्थित एक आदिवासी युवक के घर में बंधक बनाकर रखा था। जानकारी के अनुसार, दिन में उसे मात्र तीन रोटियां खाने को दी जाती थीं और रात में खुले मैदान में ले जाकर मारपीट की जाती थी। वहीं, 1 नवंबर की रात मोहनपुर मोड़ से बिराजपुर केंदुआटांड़ निवासी 20 वर्षीय आरिफ अंसारी का अपहरण फिरौती के उद्देश्य से कर लिया गया था। दोनों मामलों में क्रमशः पारुल निवासी इमरान ...