मैनपुरी, जुलाई 12 -- सावन महीने के चलते एसडीएम संध्या शर्मा ने कस्बा से होकर गुजरने वाले कांवड़ मार्ग पर के गड्ढों को भरने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य के लिए उन्होंने 24 घंटे का समय दिया है। शनिवार को एसडीएम ने फोन पर एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि हर हाल में कांवड़ मार्ग पर हुए गड्ढों को 24 घंटे के अंदर भरा जाए। शनिवार को एसडीएम संध्या शर्मा व सीओ सत्य प्रकाश शर्मा हाईवे स्थित ब्रह्मदेव आश्रम के पास पहुंचे और कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। मार्ग पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। इटावा जनपद के बॉर्डर से लेकर फर्रुखाबाद के काली नदी पुल के बॉर्डर तक लगभग 40 किलोमीटर की सीमा में कावड़िया गुजरते हैं। मध्य प्रदेश तक के कांवड़िया इटावा, बरेली हाईवे से होकर फर्रुखाबाद गंगा जल भरने जाते हैं। कस्बा के बस स्टैंड चौराहे से लेकर काली नदी पुल तक नवनिर्मित हा...