सीवान, जुलाई 16 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान अधिप्राप्ति के तहत सीएमआर आपूर्ति के विरुद्ध धान मिल के स्थानांतरण के लिए जिले के 75 पैक्स-व्यापार मंडल अध्यक्ष, प्रबंधक व सभी संबंधित प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को अंतिम रूप से चेतावनी दी है। डीसीओ सौरभ कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में इस बात को गंभीरता से लिया गया। इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए डीसीओ सौरभ कुमार ने संबंधित 75 पैक्स-व्यापार मंडल अध्यक्ष, प्रबंधक व सभी संबंधित प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है। सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को धान का स्थानांतरण मिल कराने का निर्देश दिया है। वहीं, जारी पत्र के मद्देनजर अंतिम रूप से चेतावनी देते हुए पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत र...