बलिया, जून 13 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। संत स्वामी हरिहरानंद जी ने कहा कि कलिकाल में सर्व सुलभ भगवद नाम संकीर्तन कर कोई भी व्यक्ति अपनी हर मनोकामना पूरी कर सकता है। व्यक्ति को अपने उम्र के साथ ईश्वर की आराधना में भी वृद्धि करना जरूरी है । महाराज जी गुरुवार की देर शाम ग्राम कर्णछपरा में श्री ठकुरी बाबा मठ में श्रद्धालुओं के बीच प्रवचन कर रहे थे। कहा कि कलियुग में भगवन्नाम संकीर्तन से बड़ा कोई अनुष्ठान नहीं है। कहा कि ईश्वर की कृपा से मिले एक दिन व रात में कुल 24 घण्टे होते हैं। उसका 10 प्रतिशत हमें ईश्वर की आराधना में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 50 वर्ष के नीचे वाले उम्र के व्यक्ति को कम से कम 2.5 घण्टे और इससे ऊपर के उम्र वाले व्यक्तियों को 5 घण्टे भजन करना चाहिए। रामायण और महाभारत में वर्णित कई आध्यात्मिक कथाओं का जिक्र करते हुये कहा...