नई दिल्ली, जनवरी 26 -- दिल्ली से छुट्टियां मनाने मनाली गया चार लोगों का एक ग्रुप बहुत ही बुरा अनुभव लेकर लौटा। जिसे इन लोगों ने एक सुनहरे छुट्टी के रूप में देखा था, वह जल्द ही एक बुरे सपने में बदल गया। भारी ट्रैफिक जाम के कारण ये लोग 24 घंटे तक अपनी गाड़ी में ही फंसे रहे। 37 साल के भरत शर्मा ने एचटी डॉट कॉम को बताया कि वे पिछले हफ्ते अपने तीन दोस्तों के साथ हिमाचल प्रदेश की रोड ट्रिप की योजना बनाई थी। उन्होंने मनाली से लगभग 14 किलोमीटर ऊपर स्थित सोलांग घाटी में दो दिन बिताए। 23 जनवरी को उन्होंने दिल्ली लौटने का फैसला किया। जब शर्मा और उनके दोस्त- विनय चौधरी, विजय रोहिल्ला और रोहित नैंथानी 23 जनवरी की सुबह सोलांग घाटी से निकले, तब तक हल्की बर्फबारी शुरू हो चुकी थी। शर्मा ने बताया कि हमने सोचा कि मनाली में बर्फबारी कम होगी, इसलिए हमने वहां ...