गंगापार, जुलाई 16 -- बिजली विभाग द्वारा बिना सहमति प्राथमिक शिक्षक की जमीन में एक पेट्रोल पंप का जबरन ट्रांसफॉर्मर लगाने और शिक्षक द्वारा विरोध किए जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के विरोध में मांडा रोड उपकेंद्र पर मंगलवार से शिक्षक ने समर्थकों संग धरना प्रदर्शन के बाद आमरण अनशन शुरू किया। अनशन के दूसरे दिन अधिशाषी अभियंता के निर्देश पर शिक्षक की जमीन में बिजली विभाग द्वारा जबरन लगाया गया एक पेट्रोल पंप का ट्रांसफॉर्मर व पोल विद्युत कर्मियों ने जेसीबी से हटवाया। समाजसेवी बाबा तिवारी की मध्यस्थता पर अधिशाषी अभियंता ने शिक्षक पर दर्ज हुए मुकदमे को समाप्त कराने का आश्वासन दिया, तब शिक्षक ने आमरण अनशन खत्म किया। मांडा क्षेत्र के नहवाई गांव निवासी एक प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक विकास तिवारी का आरोप था कि प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर स...