साहिबगंज, जुलाई 26 -- मंडरो। मिर्जाचौकी के नयाटोला, हाजीपुर डिहारी सहित दर्जनों गांवों में शुक्रवार की सुबह से लेकर करीब करीब 24 घंटे तक क्षेत्र में ब्लैक आउट रहा। बिजली गायब रहने से लोग उमस भरी गर्मी में खासे परेशान रहे। क्षेत्र में लोग गर्मी के कारण रतजगा करने को मजबूर रहे। दरअसल, साहिबगंज ग्रिड में खराबी के कारण शुक्रवार को बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप थी। शाम पांच बजे मंडरो के नाम नगर पावर सब स्टेशन से बिजली बहाल हो गई। लेकिन महादेवगंज पीएसएस से बिजली आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होने से उपरोक्त गांव में बिजली नहीं मिल सकी। इससे नयाटोला, हाजीपुर,डिहारी सहित दर्जनों गांवों के लोग रात भर बिजली के लिए तरसते रहे। हालांकि शाम को कुछ देर के लिए बिजली आई। लेकिन आते ही चला गया। महादेवगंज पावर सब स्टेशन से संबंधित जितने भी गांवों में बिजली आपूर्ति...