साहिबगंज, जनवरी 1 -- राजमहल, प्रतिनिधि। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के मंडई गांव में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला महज 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। उक्त मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को पत्रकारों को बताया है। उन्होंने ने बताया कि बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि मंडई के पास एक गैरेज में नाइट गार्ड के रूप में कार्यरत बुजुर्ग व्यक्ति की तेज धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दिया गया था। घटना की सूचना एसपी साहिबगंज अमित कुमार सिंह को दिया गया। उन्होंने निर्देश पर एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में छापेमारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए राजमहल थाना क्षेत्र के बेगमपुरा ,मंडई निवासी इरफा...