बागपत, सितम्बर 13 -- गांवों के विकास में लापरवाही कर रहे 24 ग्राम पंचायत सचिवों व ग्राम विकास अधिकारियों पर डीएम अस्मिता लाल की कलम चल गई है। उनकी सर्विस बुक में बैड एंट्री कर लापरवाही पर निलंबन की चेतावनी दी है। साथ ही वेतन वृद्धि रोक दी है। निर्देश दिए कि अगर सचिवों की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ, तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम अस्मिता लाल ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट स*ाागार में गांवों के विकास को लेकर बैठक की। जिसमें सचिवों को सर्विस बुक के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। सभी सचिव सर्विस बुक के साथ बैठक में आए। डीएम ने कार्यों में लापरवाही पर छह सचिवों व ग्राम विकास अधिकारियों की सर्विस बुक में बैड एंट्री दर्ज की है और वेतन वृद्धि रोक दी है। डीएम ने कहा कि ग्राम सचिवों और प्रधानों को अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह समझनी...