जामताड़ा, फरवरी 1 -- नारायणपुर। प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नारायणपुर प्रखंड के बुधुडीह समेत कुल 24 गांव में शनिवार को नियमित टीकाकरण शिविर लगाया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर की एएनएम ने नारायणपुर प्रखंड के बुधुडीह, आनंदपुर, बंदरचुंवा, कानाडीह, धोबना, नयाडीह, मंझलाडीह, जंगलपुर, पोखरिया, सबनपुर, भगवानपुर, कालीपहाड़ी, अमजोरा, दक्षिणीडीह, जंगलपुर आदि गांव में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीकाकरण का फायदे बताकर टीका दिया। जिसमें एएनएम ने उक्त टीकाकरण शिविर में ओपीभी, रोटा, पेन्टा, एमआर, डीपीडी बूस्टर आदि का टीका दिया। इसके पश्चात एएनएम ने गांव की महिलाओं को परिवार नियोजन की विधि अपनाने को लेकर उन्हें जागरुक कर परिवार नियोजन के अस्थाई उपाय अपनाने वाले लाभुकों के...