बगहा, फरवरी 21 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बेतिया राज की परिसंपत्तियों को ले 24 फरवरी को एक बैठक होगी। इस बैठक में राज की जमीन और परिसंपत्तियों के सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा भी होगी। गौरतलब है कि बेतिया राज (कोर्ट ऑफ वार्डस के अधीन) की परिसंपतियां बिहार सरकार में समाहित कर ली गयी है। इसके लिए राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद बिहार सरकार की ओर से गजट भी प्रकाशित कर दिया गया है। अब बेतिया राज के परिसंपतियों एवं जमीनों के पूर्ण विवरण के संबंध में एवं उसके रखरखाव के लिए नियमावली राज्य सरकार की ओर से बनायी जा रही है। जो अब अंतिम चरण में है। नियमावली का प्रारुप की सुपष्टि कराने के पूर्व राजस्व पर्षद की ओर से जमीन एवं परिसपंत्तियों की संपूर्ण विवरणी एकत्र करना चाह रही है। इसी कड़ी में 24 फरवरी को राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य की अध्यक्षता मे...