हाजीपुर, सितम्बर 22 -- हाजीपुर। नि.सं. विधान सभा चुनाव के लिए हाजीपुर विधान सभा में 24 सितंबर को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सदर प्रखंड के महुआ रोड स्थित भोला राय नवीन उच्च विद्यालय परिसर में सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं राघोपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए बिदुपुर के रामदौली उच्च विद्यालय में 25 सितंबर को एनडीए का सम्मेलन का आयेाजन किया गया है। रविवार को यह जानकारी सर्किट हाउस में एनडीए की ओर से आयेाजित प्रेस वार्ता में दी गई है। बताया गया है कि सम्मेलन की तैयारी जोर शोर से चल रही है। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में बुलाया गया है। प्रेस वार्ता में जदयू के जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, लोजपारा के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार,रालोमो के जिलाध्यक्ष लालदेव राम आदि उपस्थित थे। हाजीपुर-0...