पलामू, दिसम्बर 19 -- मेदिनीनगर प्रतिनिधि। पलामू के बर्खास्त 251 अनुसेवकों का बैठक पुराना सदर प्रखंड परिसर में हुई जिसमें 24 दिसंबर को समायोजन करने की मांग को लेकर समाहरणालय का समक्ष हवन (यज्ञ ) का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सुधाकर दुबे ने की। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री के द्वारा दिए गए आश्वासन एवं कई बार धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सौंपे गए मांग पत्र के पश्चात बर्खास्त 251 अनुसेवकों को समायोजित नहीं किया गया l कुछ दिन पूर्व उपेंद्र कुमार पाशवान का इलाज के अभाव में मृत्यु हो गया तथा सकेंन्द्र कुमार शुक्ला का पैर टूट गया है जिनका समुचित इलाज पैसा के अभाव में नहीं हो पा रहा है l बैठक संजीव पांडेय, राकेश ठाकुर, राकेश कुमार, प्रकाश सिंह, विनय ठाकुर, उपेन्द्र ठाकुर, अरुण कुमार ठाकुर, अरुण कुमार, सुरेन्द्...