लखनऊ, नवम्बर 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में देश भर के शिक्षक 24 नवंबर को नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। यूपी सहित 22 प्रदेशों व तीन केंद्र शासित राज्यों के लाखों शिक्षक इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता किए जाने के कारण वर्षों से नौकरी कर रहे पूरे देश के 10 लाख शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। यूपी में भी 1.86 लाख शिक्षक इससे प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में शिक्षक केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि वह कानून बनाकर शिक्षकों को राहत दे। उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने शिक्षकों से अपील की है कि वह बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचकर अपनी ताकत दिखाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...