बगहा, अगस्त 17 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। 24 अगस्त को पटना के बापू सभागार में मुखिया महासंघ की रैली ऐतिहासिक होगी। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों में कटौती की जा रही है। जो अधिकार हमें मिला है।उसके पालन में अधिकारी अड़ंगा लगा रहें हैं। हमारी 29 मांगे हैं जिसे शीघ्र समाधान होना चाहिए। उक्त बातें मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार मनरेगा बंद करना चाहती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुखिया रंजन कुमार वर्मा ने किया। मौके पर मुखिया अनूप कुमार यादव, शिवम कुमार, नवीन मुखिया, राजेश सिंह, मनोज शाह, कृष्णा राम, नंदलाल शाह, जसीमा प्रवीन, नितेश राव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...