सीतामढ़ी, मई 21 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में खेलो इंडिया (भारत सरकार) के तहत भारोत्तोलन खेल विधा का स्मॉल लेवल सेंटर (गैर आवासीय प्रशिक्षण संस्थान) प्लस टू विश्वेश्वर शाही बालिका उच्च विद्यालय सुरसंड में रिक्त सीटों पर प्रशिक्षुओं का चयन किया जाएगा। इसको लेकर 24 मई को सुबह 07:30 बजे से स्कूल परिसर में चयन ट्रायल कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसकी जानकारी शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक बिरजू दास ने दी है। उन्होंने कहा है कि यह खेलों इंडिया स्मॉल सेन्टर गैर आवासीय होगा एवं चयनित प्रशिक्षुओं का आवासन, भोजन एवं यात्रा व्यय की सुविधा देय नहीं होगी। जिसमें 14 वर्ष से कम उम्र के 30 प्रशिक्षुओं (बालक व बालिका) का चयन किया जाना है। चयनित होने वाले बालक व बालिकाओं के प्रशिक्षण की अवधि सप्ताह में 06 दिन, सुबह 06:00 बजे से 09:00 बजे एवं श...