देवघर, अगस्त 17 -- देवघर, प्रतिनिधि। ब्रह्मा कुमारी राजस्थान स्थित मुख्यालय माउंट आबू की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि कि 18वीं पुण्यतिथि पर 22 से 25 अगस्त के बीच भारत एवं नेपाल के सभी सेवा केंद्रों पर मेगा रक्तदान शिविर लगाने का संकल्प किया गया है। अभियान की शुरुआत रविवार 17 अगस्त को गुड़गांव नई दिल्ली के पास अवस्थित ब्रह्माकुमारीज़ के ओम शांति रिट्रीट सेंटर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा द्वारा किया गया। इस आलोक में ब्रह्माकुमारी देवघर के झौसागढ़ी स्थित सेवा केन्द्र आनंद भवन में सेवाधारी भाई बहनों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 24 अगस्त रविवार को नेपाली कोठी, संदीपनी स्कूल के निकट, झौंसागढ़ी स्थित स्थानीय सेवा केंद्र पर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया...