आगरा, जनवरी 22 -- उप जिला क्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि लखनऊ निदेशालय के निर्देशानुसान उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में जिले में 24 जनवरी को अंडर-14 जिला स्तरीय बालक क्रिकेट प्रतियोगिता एवं 26 जनवरी को जिला स्तरीय ओपन महिला-पुरुष क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उन्होंने दोनों प्रतियोगिताएं सुबह आठ बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम फरीदनगर में होंगी। विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। जिले के इच्छुक खिलाड़ी समय से पहुंच कर प्रतिभाग कर सकते है। खिलाड़ियों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...