गया, नवम्बर 20 -- देश-विदेश में प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में पांच दिनों बाद धूमधाम से प्रभु श्रीराम व माता जानकी का विवाह होगा। विष्णुपद में 108वें साल धूमधाम से भगवान श्रीराम की शादी की तैयारी है। चार दिवसीय श्रीराम विवाह महोत्सव की तैयारी में श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति जोर-शोर से जुटी है। भव्य बारात के साथ मंदिर परिसर में आकर्षक विवाह मंडप में श्रीराम और सीता की शादी रचायी जाएगी। महोत्सव के दौरान 24 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक भगवान श्रीराम का विवाह सहित कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे। भव्य आयोजन को लेकर विष्णुपद मंदिर को रंग-बिरंगे फूल-माला व कृत्रिम रोशनी से सजाया जाएगा। 24 को विष्णुपद से धूमधाम के साथ निकलेगी श्रीराम की बारात श्रीराम विवाह महोत्सव को लेकर 24 नवंबर सोमवार को हाथी-घोड़े व बैंड-बाजे के साथ भगवान श्रीराम की बारात निकलेगी। ...