मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मधुबनी के झंझारपुर में 24 अप्रैल के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर को वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात दे सकते हैं। इसे लेकर सोनपुर रेल मंडल और मुजफ्फरपुर जंक्शन के ऑपरेटिंग विभाग के पदाधिकारी गोपनीय तरीके से तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे है। 22 अप्रैल तक सोनपुर मंडल को वंदे भारत की एक रैक मिलने की संभावना है। इसको लेकर सोनपुर मंडल के अधिकारी भी उत्साहित है। सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने कहा कि वंदे भारत का सोनपुर मंडल को इंतजार है। आगामी तीन-चार दिन में इसका खुलासा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमलोग पहले से तैयारी कर रखे हैं। रैक अब तक नहीं मिली है। रैक मिलने के साथ ही परिचालन शुरू हो सकेगा। मालूम हो कि, मुजफ्फरपुर से हावड़ा, न्यू ...