जामताड़ा, जून 17 -- 24 को कुंडहित में माले करेगा धरना प्रदर्शन कुंडहित, प्रतिनिधि। 24 जून को विभिन्न जनमुद्दों तथा सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा माले द्वारा कुंडहित मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इस धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के बाबत सोमवार को कुंडहित स्थित पार्टी कार्यालय में अंचल सचिव सोमालाल मिर्जा की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई। मौके पर अंचल सचिव सोमालाल मिर्धा ने बताया की धरना कार्यक्रम में माले कार्यकर्ताओं के अलावे क्षेत्र के मजदूर किसान शोषित पीड़ित सभी लोग शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...